31 जुलाई को हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड WWE के लिए काफी खास रहा और Topropepress की रिपोर्ट को सच माने शो के तीनों ही घंटों को तीन मिलियन से ज्यादा व्यूवर्स मिले। पिछले हफ्ते मिले 3.067 मिलियन व्यूवर्स के मुकाबले इस हफ्ते रॉ को 3.163 मिलियन व्यूवर्स मिले। इसके साथ ही मंडे नाइट रॉ के बार फिर नंबर 1 केबल शो बनकर निकला। इस हफ्ते रॉ की शुरुआत रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने की और इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन ने भी चौंकाने वाली वापसी की। इसके बाद लैसनर के वकील हेमन ने इस बात का एलान किया कि अगर समरस्लैम में उनके क्लाइंट लैसनर अगर समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ फैटल 4 वे मैच हार जाते हैं, तो वो हमेशा के लिए WWE को छोड़ देंगे। इसके बाद शो के दूसरे घंटे में मिज टीवी आया, जिसमें गेस्ट थे कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन थे, इसके अलावा ही शो के दूसरे घंटे को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा। तीसरे घंटे की शुरुआत में रोमन रेंस ने समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया और शो के अंत में बिग कैस ने बिग शो को डिसक्वालिफिकेशन से हराया, जब एंजो अमोरे ने आकर कैस के ऊपर अटैक किया था। प्रति घंटे शो की व्यूवरशिप इस प्रकार थी: पहला घंटा ; 3.194 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते 3.156 मिलियन व्यूवर्स) दूसरा घंटा: 3.275 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते 3.129 मिलियन व्यूवर्स) तीसरा घंटा: 3.021 मिलियन व्यूवर्स (२.917 मिलियन व्यूवर्स) हालांकि रॉ ने शो का अंत केबल नेटवर्क पर नंबर 1 रहकर किया, लेकिन वो पूरी तरह से आगे नहीं रह पाए। हॉलीवुड ने 1.08 डेमो रेटिंग हासिल की, तो रॉ का दूसरा घंटा इसके बेहद करीब 1.06 रेटिंग के साथ रहे और शो के पहला घंटा और तीसरा घंटा 1.03 और 0.99 रेटिंग के साथ अंत किया। जैसे जैसे समरस्लैम करीब आ रहा है, WWE चाहेगा कि रेटिंग इस प्रकार ऊपर ही रहे और उम्मीद की जा सकती है कि हफ्ते दर हफ्ते ऐसे ही क्वालिटी शो और भी ज्यादा देखने को मिलेंगे।