WWE मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते की रेटिंग और व्यूवरशिप आ गई है और इस हफ्ते का एपिसोड साल 2017 में व्यूवरशिप के मामले में सबसे बेहतरीन रहा। कल रात हुए शो में समरस्लैम का फॉलआउट तो देखने को मिला ही, इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और मॉन्सटर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच भी क्लैश हुआ, जिसमें लैसनर की हालत खराब हुई। इसके अलावा मंडे नाइट रॉ में जॉन सीना की वापसी देखने को मिली और कुल मिलाकर शो को 3.404 मिलियन व्यूवर्स मिले। पिछले हफ्ते मिले 3.233 मिलियन व्यूवर्स की तुलना में इस हफ्ते रॉ को 5.3 मिलियन का फायदा हुआ और इस साल के यह नंबर के मामले में दूसरे स्थान पर रहा। शो के पहले घंटे में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की बुरी तरह से धुनाई की और इसके अलावा विमेंस डिवीजन में नाया जैक्स ने एक बार फिर एमा का शिकार किया, तो बिग कैस और एंजो अमोरे के बीच ब्रुकलिन स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। शो के दूसरे घंटे में जॉन सीना ने रॉ में वापसी की और उसके बाद रोमन रेंस ने उन्हें समोआ जो के वार से बचाया। इसके अलावा नए रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का हार्डी बॉयज के साथ एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। शो के तीसरे घंटे में फिन बैलर और जेसन जॉर्डन के बीच शानदार मैच हुआ, तो मेन इवेंट में जॉन सीना और रोमन रेंस की जोड़ी ने समोआ जो और द मिज को मात दी। शो के प्रति घंटे की व्यूवरशिप इस प्रकार है: पहला घंटा : 3.416 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते 3.419 मिलियन व्यूवर्स) दूसरा घंटा : 3.581 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते 3.293 मिलियन व्यूवर्स) तीसरा घंटा : 3.216 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते 2.988 मिलियन व्यूवर्स) रॉ के आकंड़े हमेशा से ही WWE के टॉप 4 बिग पीपीवी के बाद से ही शानदार रहते हैं और इस हफ्ते भी यह ट्रेंड जारी रहा। नो मर्सी पीपीवी में अभी एक महीने का समय बाकी है और देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE कैसे आगे जाते हुए दर्शकों का ध्यान अपने शो की ओर बनाए रख पाती है।