WWE पिछले कई महीनों से व्यूवरशिप रेटिंग के लिए जूझ रहा है लेकिन सभी ने सोचा था कि रैसलमेनिया के बाद कुछ बदलेगा। रैसलमेनिया, ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और बैकलैश के बाद हुई रॉ ने काफी निराश किया है। बैकलैश के बाद हुई रॉ की व्यूवरशिप साल 2018 की अब तक सबसे कम रही है। 7 मई को हुए रॉ के एपिसोड की व्यूवरशिप 2.689 मिलियन रही। 12.3 % पिछले हफ्ते के मुकाबले व्यूवर कम रहे। पिछले हफ्ते 3.066 मिलियन व्यूवरशिप रॉ की रही थी। बैकलैश के बाद हुई रॉ में काफी नुकसान हुआ है। हमेशा किसी भी पीपीवी के बाद रॉ और स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में काफी बढ़ोत्तरी होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। समोआ जो को हरान के बाद रोमन रेंस का मुकाबला मनी इन द बैंक क्वालीफाईं के लिए सैमी जेन और फिन बैलर के साथ हुआ। फिन बैलर ने ये मैच जीत लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी क्वालीफाई किया। इसके अलावा एंबर मून ने विमेंस डिवीजन में जीत हासिल कर मनी इऩ द बैंक के लिए क्वालीफाई किया। रॉ की पूरी व्यूवरशिप इस बार बस 2.689 मिलियन रही। पहले घंटे में 2.788 मिलियन व्यूवर्स रहे। इसके बाद दूसरे घंटे में 2.731 मिलियन व्यूवर्स रहे जबकि तीसरे घंटे में ये घटकर 2.548 मिलियन आ गया। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार बहुत कम गिरावट व्यूवरशिप में आई है। पिछली बार सबसे कम व्यूवरशिप पिछले साल 11 दिसंबर को रही, यहां 2.684 मिलियन व्यूवर्स रहे।