रैसलमेनिया का काउंटडाउन शुरु हो गया है जबकि रॉ के एपिसोड में इसका आगाज हुआ । इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। उम्मीद थी ब्रॉक लैसनर दस्तक देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लैसनर की गैरमौजूदगी ने एक बार फिर से रोमन रेंस को गुस्सा दिलाया। रोमन रेंस के गुस्से का नुकसान उन्हें खुद उठाना पड़ा क्योंकि कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने रेंस के लिए बड़ा फैसला ले लिया है। इस बार रॉ के बैकस्टेज विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन मौजूद थे, जबकि विंस ने अगले हफ्ते के लिए लैसनर की एंट्री पर बयान दिया है। इसके अलवा सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का मैच देखने को मिला। विमेंस की रॉयल रंबल विनर असुका और मिकी जेम्स की जंग हुई। सबसे ज्यादा रोमांचक पल तब आया जब सुपरस्टार जॉन सीना ने रैसलमेनिया को लेकर अपना प्रोमो किया उसके बाद डैडमैन को चैलेंज कर दिया। वहीं मेन इवेंट में टैग टीम टाइटल के लिए बैटल रॉयल हुई । जहां इस मैच में सभी टैग टीम थी जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन भी अकेले इस मैच के लिए रिंग में आ गए। उसके बाद स्ट्रोमैन ने इस अनौखे मैच को अपने नाम किया और रैसलमेनिया में खुद को द बार के खिलाफ टैग टीम टाइटल के लिए क्वालीफाइ किया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: कर्ट एंगल के सामने रोमन रेंस ने अपना गुस्सा ब्रॉक लैसनर पर एक बार फिर से निकाला। ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट ने बताया कि लैसनर इस हफ्ते नहीं आ पाएंगे। जिसके बाद रेंस आग बबूला हो गए।