रैसलमेनिया को तीन हफ्तों का वक्त बचा है जिसके लिए बिल्ड अप देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते हुए रॉ एपिसोड एक्शन, रोमांच और ड्रामा से भरा था। कई धमाकेदार मैच देखने को मिले, तो कुछ प्रोमो ने फैंस को प्रभावित किया। लंबे समय बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी को फैंस द्वारा पंसद किया गया जबकि रोमन रेंस पर अटैक हुआ।
पिछली बार की तरह इस बार भी जॉन सीना के प्रोमो ने सभी का दिल जीता, हालांकि रैसलमेनिया के लिए उन्हें अभी तक मैच नहीं मिला है लेकिन कुछ संकेत इस बार रॉ में देखने को मिले। दूसरी ओर कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया को लेकर मैच का एलान किया है। वहीं रॉ की टीम टैग चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में नया मोड़ आया है।
इस बार मेन इवेंट में अल्टीमेट डिलीशन मैच हुआ। ये मुकाबला हार्डी कंपाउंड में हुआ। ब्रे वायट और मैट हार्डी का ये मैच कुछ फैंस ने पसंद किया तो कुछ को ये एक कॉमेडी सैगमेट लगा। इस मैच में एक झलक पूर्व टैग टीम चैंपियन और चोट से बाहर चल रहे जैफ हार्डी की भी दिखी।
WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
ब्रॉक लैसनर ने की लंबे वक्त के बाद वापसी और रोमन रेंस द्वारा की गई हर एक बेइज्जती का तगड़ा जवाब दिया।
Trending
असुका और एलेक्सा ब्लिस का मैच हुआ, जिसको असुका ने काउंट के जरिए से जीत लिया। लेकिन कर्ट एंगल ने ब्लिस के लिए रैसलमेनिया को लेकर बड़ा मैच एलान किया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन और सिजेरो का मैच हुआ। इस मैच में सिजेरो के प्रदर्शन को काफी पंसद किया गया।
टाइटस वर्ल्ड वाइड और द रिवाइवल का मैच था, लेकिन ये एक साधारण मुकाबला लगा।
साशा बैंक्स -बैली का मैच सोन्या डेविल और मैडी रोज के खिलाफ हुआ। इस मैच से पहले बेली-बैंक्स ने अपना प्रोमो किया।
जॉन सीना ने रैसलमेनिया के लिए मैच को लेकर फिर से ताना मारा
मिजटूराज का मुकाबला फिन बैलर और द क्लब से खिलाफ हुआ। फिन बैलर ने मिज को पिन करके मैच को जीता
मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच अल्टीनेट डिलीशन मैच हुआ। ये मैच कुछ अलग था जिसको फैंस द्वारा पंसद किया गया।