Crown Jewel में टीम फ्लेयर vs टीम होगन का मैच कराने के 5 बड़े कारण

WWE ने टीम्स को लीड करने के लिए रिक फ्लेयर और हल्क होगन को क्यों चुना?
WWE ने टीम्स को लीड करने के लिए रिक फ्लेयर और हल्क होगन को क्यों चुना?

#3 कम इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार्स को क्राउन ज्वेल का हिस्सा बनाने के लिए

WWE ने पिछली बार सउदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच और बैटल रॉयल मैच कराया। इसमें कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया।हालांकि ऐसा लग रहा है कि वह इस बार यह मैच नहीं कराएगी क्योंकि एक और बार बैटल रॉयल कराने से इसका मजा किरकिरा हो सकता है।

इस बार WWE के पास मौका है कि वह इस मैच के जरिए कंपनी में काफी कम इस्तेमाल किए गए रेसलर्स को बड़ा स्टार बना सकती है। उदाहरण के लिए सेड्रिक एलेक्जेंडर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल नहीं है लेकिन अगर उन्हें इस मैच में लड़ने का मिलता है तो जरूर ही WWE में ओहदा बढ़ेगा। इसी तरह अगर समोआ जो भी इस मैच में रिक फ्लेयर की हील टीम का हिस्सा होते हैं तो उन्हें जरूर मिड-कार्ड से निकलकर मेन इवेंट में आने का मौका मिलेगा।

Quick Links