#2 हील सुपरस्टार्स और फेस सुपरस्टार्स के बीच मैच?
nWo के सदस्य के रूप में हल्क होगन WWE इतिहास के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बने लेकिन तथ्य यह भी है कि वह सबसे बेबीफेस में से एक हैं। रिक फ्लेयर ही वह शख्स हैं जो रेसलिंग को एक अलग स्तर पर ले गए और मॉडर्न रेसलिंग को पूरी दुनिया में लोकप्रिय करने में उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
हल्क होगन ने अपने करियर में कई मौकों पर फेस टर्न लिया लेकिन हील सुपरस्टार के रूप में वह ज्यादा शानदार रहे हैं। उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलते हुए शार्लेट फ्लेयर अपनी बेबीफेस इमेज को पीछे छोड़ते हुए कंपनी की सबसे बड़े फीमेल सुपरस्टार्स में से एक बनी।
यह बात तो साफ है कि क्राउन ज्वेल में हल्क होगन फेस टीम को और रिक फ्लेयर हील टीम को लीड करने वाले हैं। यह देखना भी काफी रोचक होगा कि आगे चलकर इन दोनों टीम में कौन-कौन से सुपरस्टार्स शामिल होते हैं।