इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में ब्रॉक लैसनर के खतरनाक रूप दिखने और ब्रॉन स्ट्रोमैन vs रोमन रेंस के बीच हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के बाद रॉ की व्यूवरशिप में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 7 अगस्त को हुआ रॉ के एपिसोड की रेटिंग 3.240 मिलियन थी, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले 77, 000 से ज्यादा थी और रॉ के लिए यह बेहद ही अच्छी खबर है। पहले घंटे में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने मिज़ टीवी में हिस्सा लिया और लैसनर ने उसके बाद मिज और मिज़टूरज को सुप्लेक्स सिटी की सैर कराई। इसके अलावा शेमस ने सैथ रॉलिंस को सिंगल्स मैच में हराया। दूसरे घंटे में साशा बैंक्स ने एमा और एलिशा फॉक्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया, तो डीन एम्ब्रोज ने टैग टीम चैंपियन के दूसरे हाफ सिजेरो को हराया। शो के तीसरे घंटे में नाया जैक्स ने मिकी जेम्स और डैना ब्रुक को हराया, तो रेंस धोखे से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हार गए। प्रति घंटे के हिसाब से इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप इस प्रकार है: पहले घंटे में 3.263 मिलियन दूसरे घंटे में 3.314 मिलियन तीसरे घंटे में 3.114 मिलियन शो का पहला घंटा पिछले हफ्ते के पहले घंटे के मुकाबलें में 69, 000 व्युवर्स ज्यादा है। शो का दूसरा घंटा पिछले हफ्ते के मुकाबले 51, 000 व्युवर्स का इजाफा हुआ। हालांकि शो के तीसरे घंटे में २00000 व्युवर्स की कटौती देखने को मिली। देखने वाली बात यह भी है कि पिछले हफ्ते के मुकाबले शो के तीसरे घंटे में पिछले हफ्ते के मुकबले 19,000 व्युवर्स का इजाफा देखने को मिला। कई फैंस को लगता है कि पिछले कुछ हफ्तों से रॉ काफी एंटरटेनिंग रहा है। इसके साथ ही उसका असर रॉ की व्यूवरशिप में देखने को मिल रहा है। 3 जुलाई के बाद एपिसोड के बाद से रॉ की रेटिंग 3 मिलियन से नीचे नहीं आई है। अगले हफ्ते की रॉ भी काफी अहम होने वाली है, क्योंकि वो समरस्लैम से पहले आखिरी शो होने वाला है।