तो एक चीज़ की घोषणा हो गई है, और वो है रॉ और स्मैकडाउन का अलग-अलग होना। फैंस को इस बात का इंतज़ार है की कौन इन दोनों ब्रैंड को संभालेगा। वहीं कुछ सवाल नई बैल्ट्स को लेकर भी उठ रहे हैं। लेकिन इस बार की रॉ में स्टेफनी मैकमैहन गलती से इस बात की घोषणा कर दी है की कौन स्मैकडाउन और कौन रॉ को संभाल सकता है। इस बार रॉ में कई सालों बाद टैडी लॉन्ग की वापसी हुई, और उनके सामने ही स्टेफनी ने इस बात की शायद गलती से घोषणा कर दी। लॉन्ग ने कहा की अगर वो मैनेजर होते तो एक बेहतरीन मैच बनाते, इसी शो में स्टेफनी ने कहा,"मेरे डैड उस इंसान को स्मैकडाउन चलाते हुए देखना चाहते हैं जो समझदार हो। और वो निश्चित ही मेरे भाई नहीं हैं, मैं तुमको बताती हूँ टैडी की ये मैं हूँ।" इसका मतलब स्टेफनी ही आने वाले समय में स्मैकडाउन की कमान संभाल सकती हैं। वहीं उनके अलावा रॉ को संभालने के लिए बस शेन मैकमैहन के रूप में लास्ट ऑप्शन बचता है। अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पर कहा जा रहा है की इस प्लैनिंग में ज़्यादा बदलाव नहीं आने वाले हैं, और आने वाले समय में शेन मैकमैहन रॉ और स्टेफनी स्मैकडाउन संभालेंगी।