रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के मैच की उम्मीद फैंस लगा रहे है। लेकिन इस मैच में पानी फिर सकता है। केजसाइट शीट्स की रिपोर्ट के अनुसार ये मैच नहीं भी हो सकता है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी कोई सामने नहीं आई है। इसके बारे में उसी वक्त विचार किया जा सकता है। समरस्लैम में रोंडा राउजी ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को हराया। UFC और WWE चैंपियनशिप जीतने वाली वो पहली विमेंस बन गई है। उधर शार्लेट फ्लेयर ने भी इतिहास कायम किया और 7वीं बार विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम समरस्लैम में किया। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम किया।
रोंडा राउजी ने जीत के बाद कैथी कैली से कहा, ये एक टॉर्च है जो लगातार विमेंस टू विमेंस में जाती रहेगी। इस समय मेरा वक्त है। लेकिन मैं इस टॉर्च को लंबे समय तक अपने पास रखूंगी। जो भी इसके लिए आगे मेरे सामने आएगे मैं खुशी खुशी उसका मुकाबला करूंगी।
शार्लेट फ्लेयर के पास जबरदस्त टैलेंट इस समय है। वो टॉप पर इस समय कायम है। उन्होंने अपने आप को हर जगह साबित कर दिखाया है। रैसलमेनिया में रोंडा राउजी को शार्लेट फ्लेयर के साथ मुकाबला जरूर करना चाहिए। अगर ये मैच होता है तो ये ड्रीम मैच होगा। बिजनेस के लिए भी ये काफी अच्छा मैच होगा। रैसलमेनिया में WWE चैंपियन VS चैंपियन मैच करा सकता है। अगर प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ तो इन दोनों का मैच होना पक्का है। फिलहाल रिपोर्ट ने फैंस के दिमाग में शक पैदा कर दिया है।
शार्लेट फ्लेयर इस समय बैकी लिंच के साथ फ्यूड में शामिल है। समरस्लैम में ट्रिपल थ्रैट मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। वहीं रोंडा राउ़जी को कौन अब चुनौती देगा ये देखने वाली बातो होगी।
Edited by Staff Editor