WWE ने विमेंस रॉयल रंबल मैच का ऑफिशियल पोस्टर जारी किया लेकिन वो इसमें डाना ब्रूक को डालना भूल गए। इसको लेकर डाना ब्रूक ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस रविवार को पहली बार एतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल का आयोजन होगा। कई विमेंस का नाम इसमें पहले ही आ चुका है। और कई सुपरस्टार्स की इसमें सरप्राइज एंट्री होगी। एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर इस मैच का हिस्सा नहीं होंगी। क्योंंकि ये दोनों चैंपियन है। इसके अलावा पेज इंजरी की वजह से रॉयल रंबल में नजर नहीं आएंगी। अभी तक 18 विमेंस सुपरस्टार्स के नामों का एलान हो चुका है। अभी कई सुपरस्टार्स की इसमें एंट्री होगी। सरप्राइज एंट्री के तौर पर कौन होगा ये बात क्लीयर नहीं हो पाई है। रोंडा राउजी का डेब्यू यहां हो सकता हैं। डाना ब्रूक का रॉयल रंबल में आना तय है। इसका एलान पहले ही हो चुका है। लेकिन उऩका पोस्टर नहीं डालना ये हैरत की बात है। डाना ब्रूक ने अपनी एंट्री का एलान खुद किया था लेकिन शायद WWE क्रिएटिव टीम ने इसे सीरियस नहीं लिया। डाना ब्रूक ही एकमात्र ऐसी रैसलर है जिनकी पिक्चर इस पोस्टर में नहीं है। ध्यान देने वाली बात ये है कि पेज अभी भी इस पोस्टर में हैं। जबकि वो रॉयल रंबल से बाहर हो चुकी है। एक फैन ने इस बात पर ध्यान दिया और सभी की और इसका ध्यान खींचा।
डाना ब्रूक एक शानदार सुपरस्टार है। अब देखने वाली बात ये होगी की इस बात को कैसे मैनेज किया जाएगा। विमेंस चैंपियनशिप पहली बार रैसलमेनिया में दांव पर लगी है।