इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ में एंड्राडे ने रे मिस्टीरियो को लैडर मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। मैच के बाद एंड्राडे ने रिंग के बाहर रे मिस्टीरियो को चोटिन करने का प्रयास किया, लेकिन तभी हम्बर्टो कारिलो ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए रे मिस्टीरियो को बचाया और एंड्राडे के ऊपर अटैक कर दिया। PAYBACK TIME for @humberto_wwe! #RAW #LadderMatch pic.twitter.com/7T5Q0iDeDY— WWE (@WWE) January 21, 2020एंड्राडे ने 2019 के अंत में रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप को जीता था और इस हफ्ते दोनों के बीच मैच सेटअप हुआ था। इस मैच में रे मिस्टीरियो जीतने के काफी करीब आ गए थे और जब वो लैडर पर चढ़े तभी वहां वेलिना वेगा आकर बैठ गई थीं। इसका फायदा एंड्राडे ने उठाया और रे मिस्टीरियो को लैडर्स के ऊपर हैमरलॉक डीडीटी दे दिया। इसके बाद एंड्राडे ने लैडर पर चढ़ते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीत लिया। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 20 जनवरी 2020मैच के बाद जेलिना वेगा ने रिंग के बाहर सेफ्टी मैट्स को हटा दिया और एंड्राडे ने रे को मूव लगाते हुए हमला करने की कोशिश की, लेकिन तभी मास्क पहनकर हम्बर्टो कारिलो आ गए और उन्होंने एंड्राडे के ऊपर अटैक कर दिया। आपको बता दें कि पिछले महीने एंड्राडे ने हम्बर्टो कारिलो के ऊपर इसी तरह चोटिल किया था, जिस तरह वो रे मिस्टीरियो को करने वाले थे। हालांकि एंड्राडे ने काफी समय बाद वापसी की और अब साफ लग रहा है कि रॉ में एंड्राडे और रे मिस्टीरियो की फिउड देखने को मिलेगी।