WWE विमेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार एलिसा फॉक्स नहीं थी। इंजरी के कारण वो बाहर हो गई थी। हालांकि उनकी इंजरी के बारे में अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया हैं। लेकिन रिलेशनशिप के लेकर खबर उनकी जरूर सामने आई हैं। इंस्टाग्राम में हाल के पोस्ट में एलिसा फॉक्स ने इस बात का खुलासा किया वो अभी सिंगल हैं। तो उन्होंने इसका एलान मार्केट में कर दिया हैं। फिलहाल कई महीनों से एलिसा फॉक्स इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हैं। उनकी इंजरी काफी सीरियस हैं। मिक्स्ड मैच चैलेंज का हिस्सा भी वो नहीं हैं। उनकी जगह मैंडी रोज को शामिल किया गया हैंं। एलिसा फॉक्स के साथी गोलडस्ट थे। नेओमी और जिम्मी उसोज के साथ उनका मुकाबला था। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में वो नजर आई थी। टीम रॉ की वो कप्तान थी। हालांकि वो जल्दी एलिनिमेट हो गई थी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उऩ्होंने कह दिया कि उनकी वापसी हो गई है, वो अब सिंगल हैं। Now that I’m back on the market and have been bamboozled by a #basic bitch #derek #stud ... no problem! #breakupmood #studmodedone #done #titosvodka #christinatherapy A post shared by thefoxxyone (@thefoxxyone) on Feb 20, 2018 at 4:31am PST हालांकि सुपरस्टार्स की पर्सनल लाइफ पर WWE कोई भी दखलअंदाजी नहीं करता। एलिसा की पोस्ट के नीचे काफी सारे कमेंट और कई मजेदार बातें फैंस ने लिखी हैं। रैसलमेनिया तक उनके आने की उम्मीद कम ही जताई जा रही हैं। क्योंकि इंजरी उनकी काफी सीरियस है। अभी तक किसी तरह का अपडेट ना तो WWE ने दिया है और ना ही खुद एलिसा फॉक्स ने। फिलहाल वो मार्केट में अब आ गई है। वैसे काफी दिनों बाद उनकी पोस्ट डाली हैं। सर्वाइवर सीरीज के बाद अभी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और अपनी बात रखी। फैंस को भी इस पोस्ट को देखकर काफी खुशी हुई। क्योंकि फैंस ने काफी प्यार कमेंंट के जरिए उन्हें दिया हैं। फैंस रिंग में एलिसा फॉक्स को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं। वो विमेंस डिवीजन की मुख्य सुपरस्टार हैं। अब देखना होगा कब तक उनकी चोट पर कोई अपडेट आएगा?