WWE Raw के बड़े दिग्गज मार्क हैनरी ने इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट ली

WWE लैजेंड मार्क हैनरी हाल ही में द सैम रॉबर्ट्स पोडकास्ट पर नजर आए। पोडकास्ट के दौरान मार्क हैनरी ने अपने WWE फ्यूचर को लेकर बात रखी। 46 साल के मार्क हैनरी ने बताया कि वो इन-रिंग एक्शन से रिटायर हो गए हैं और फिर कभी रिंग में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि पूर्व WWE चैंपियन मार्क हैनरी कंपनी का हिस्सा बने रहेंगे और वो बैकस्टेज के कुछ काम करेंगे। पावरलिफ्टिंग में शानदार करियर बनाने के बाद हैनरी ने 24 साल की उम्र में 1996 में WWE जॉइन की। दुनिया के सबसे शक्तिशाली आदमी के रूप में मशहूर मार्क हैनरी को अपने 21 साल के WWE करियर में सिर्फ 3 ही टाइटल मिल पाए हैं। इनमें ECW, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और यूरोपियन टाइटल शामिल है।

youtube-cover

कई बार कहा जाता है कि किसी प्रोफेशनल रैसलर के करियर को यादगार होने के लिए टाइटल्स की जरूरत नहीं होती, ये बात मार्क हैनरी के केस में बिल्कुल सटीक बैठती है। उनकी कई यादगार गिमिक, रिटायरमेंट एंगल जिसके बाद वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने, उनका WWE में काफी प्रभाव रहा है।

मार्क हैनरी आखिरी बार रिंग में लड़ते हुए रॉयल रम्बल 2017 मैच के दौरान नजर आए थे, उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलिमिनेट किया था। रॉयल रम्बल का मैच हैनरी के WWE करियर को आखिरी मैच हो सकता है, हालांकि उन्होंने एक आधिकारिक रिटायरमेंट मैच को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है।
इन रिंग एक्शन से रिटारमेंट ले चुके मार्क हैनरी नए रैसलरों को लाने और इसके अलावा अन्य बैकस्टेज रोल में नजर आ सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा कई स्टार्स को WWE में लाने में मार्क हैनरी का बड़ा योगदान दिया। WWE फैंस मार्क हैनरी को आखिरी मैच लड़ते हुए देखना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि वो एक मैनेजर की भूमिका में नजर आएं।
12 जून 1971 को अमेरिका के टैक्सस में जन्में मार्क हैनरी एक पावर लिफ्टर, 2 बार के ओलंपियन, स्ट्रॉन्ग मैन और WWE का हिस्सा रह चुके हैं।