शेन मैकमैहन ने इस हफ्ते मनी इन द बैंक में पहले विमेन्स मनी इन द बैंक मैच का ऐलान कर नया इतिहास रचा। हालांकि नाया जैक्स ने आकर स्मैकडाउन लाइव की तारीफ की और ट्विटर पर एक मैसेज पोस्ट किया:
(सबसे पहले मनी इन द बैंक विमेन्स लैडर मैच के लिए शुभकामनाएँ) स्मैकडाउन लाइव विमेन्स रोस्टर में विमेन्स चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 5 वे मैच हुआ, जिसमें बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, नतालिया, कार्मेला और टैमिना ने हिस्सा लिया। हालांकि मैच में हुए केओस के कारण इसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया। मैच के शुरू होने से पहले ही सभी 5 स्टार के बीच भिड़ंत स्टार्ट हो गई और उसके बाद शो के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने इस बात का एलान किया कि इस साल जो भी मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतेगा उसे चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। इस फैसले का चारों ओर से स्वागत किया गया। नाया जैक्स ने स्मैकडाउन को सबसे पहले इसके लिए मुबारकबाद दी। इसके साथ ही नाया ने ब्लू ब्रांड के क्रिएटिव टीम की भी तारीफ की, क्योंकि वो हर हफ्ते अपने टैलंट का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। रैसलमेनिया 33 के बाद नाया जैक्स को बड़ा पुश मिल रहा था, जब वो चैंपियनशिप के लिए आगे आ रही थीं। हालांकि जल्द ही उनकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया और उनकी सारी स्पॉटलाइट एलेक्सा ब्लिस ले गईं। नाया जैक्स इस समय किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं। एलेक्सा ब्लिस और बेली इस समय चैंपियनशिप के लिए लड़ रही हैं ,तो साशा बैंक्स और एलिशा फॉक्स एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में मिक्स टैग टीम बाउट में लड़ेंगी। नाया जैक्स को उनके मौके के लिए समरस्लैम तक का इंतज़ार करना पड़ेगा, उससे पहले उन्हें कोई भी बड़ा मौका मिल पाना काफी मुश्किल हैं।