रिपोर्ट के मुताबिक रॉ सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स टोटल डीवाज़ शो के 7वें सीजन की कास्ट में शामिल हो गई हैं । Pro Wrestling Sheet के मुताबिक इस शो के प्रोड्यूसर इस सीजन के लिए ईवा मैरी की जगह किसी और को लेना चाहते थे और आखिर में उन्होंने एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को टोटल डीवाज के आने वाले सीजन के लिए फाइनल कर लिया हैं। आपको बता दें कि टोटल डीवाज WWE की रियलिटी सीरीज है जो E! नेटवर्क पर ऑन एयर होता है । पिछले कई सालों से हर साल शो की कास्ट बदलती रहती है और इस साल ईवा मैरी इस शो से जा रही हैं क्योंकि वह WWE से विदाई ले रही हैं । ईवा मैरी उन WWE सुपरस्टार में से हैं जो टोटल डीवाज पर बड़ी प्रमुखता से लाई गयी थीं से उनके अलग होने पर टोटल डीवाज ने उनकी जगह किसी और फीमेल टेलेंट को लेने के लिए इंटरव्यू लेने शुरु कर दिए और ऐसे डीवाज टेलेंट की तलाश करने लगे जो उनकी जगह फिट बैठ सकें। अफवाहों की माने तो WWE रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स ने टोटल डिवाज के 7वें सीजन की कास्ट में शामिल हो गई हैं, लेकिन अभी भी WWE ने टोटल डीवाज के लिए एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसके अलावा अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को इस शो पर और सुपरस्टार के रुप में शामिल किया जा रहा है या फिर उन्हें ईवा मैरी की जगह शामिल करने के लिए लाया जा रहा है। टोटल डीवाज के 7वें सीजन की शूटिंग आने वाले कुछ हफ्तों में शुरु होगी , जिसमें हमें एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के रुप में इस शो में नई एंट्री देखने को मिल सकती है। हमारे ख्याल से एलेक्सा ब्लिस अभी रोस्टर पर सबसे पॉपुलर WWE सुपरस्टार हैं और एक फैन होने के नाते हमें लगता है कि WWE को एलेक्सा ब्लिस को टोटल डीवाज में जरुर शामिल करना चाहिए क्योंकि WWE को एलेक्सा ब्लिस की वैल्यू पता हैं। लेखक: जॉनी पायने अनुवादक: अंकित कुमार