रैसलमेनिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने पास रखना चाहते है तो उन्हें अब सीढ़ी में चढ़कर रिंग के ऊपर लटके बैल्ट को पकड़ना होगा। यानि की अब रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रैड लैडर मैच होगा। रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इनके प्रतिद्ंदी एंजो, बिग कैश और सिजेरो, शेमस होंगे। WWE.com ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। रोडब्लॉक से पहले ये चैंपियनशिप न्यू डे के पास थी। करीब 483 दिनों तक न्यू डे की टीम ने ये टाइटल अपने पास रखा। लेकिन इसके बाद सिजेरो और शेमस ने न्यू डे की बादशाहत को तोड़कर ये टाइटल अपने नाम कर लिया था। लेकिन रॉयल रंबल में गैलोज और एंडरसन ने सिजेरो शेमस को हराकर उनसे ये टाइटल छीन लिया। और रैसलमेनिया के लिए अपना टिकट पक्का किया। इसके अलावा एंजो और कैश ने भी इस टाइटल को पाने के लिए मेहनत की। लेकिन अभी तक उनके पास टाइटल गया नहीं। इस रविवार को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। इस टाइटल के लिए अब हार्ड हिटिंग फाइट देखने को मिल सकती है। फैंस भी लगभग कुछ इसी तरीके का मैच चाहते थे। वैसे लैडर मैच फैंस को ज्यादा पसंद आता है। क्योंकि इसमें रैसलर्स की फुर्ती और एक अच्छी फाइट देखने को मिलती है। खैर रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप कौन जीतेगा ? इस सवाल के जवाब के लिए अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि रैसलमेनिया अब काफी नजदीक है।