इस हफ्ते रॉ में द वाइकिंग रेडर्स ने रॉ टैग टीम चैंपियंस रूड और जिगलर के साथ मुकाबला किया। ये नॉन टाइटल मैच था। दोनों टीमों के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला। इस मैच में वाइकिंग रेडर्स की जीत हुई। दोनों टीमों को फैंस ने भी काफी सपोर्ट किया। वाइकिंग रेडर्स को अब चैंपियनशिप के लिए मुकाबला मिल गया है। वो टाइटल के लिए अब मुकाबला करेंगे। और उम्मीद है कि इस बार वो टाइटल जीत जाएंगे। इस हफ्ते मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शऩ उन्होंने किया, जिसका फल उन्हें दिया गया।शो के बाद अगले हफ्ते इन दोनों के बीच मैच का एलान कर दिया गया है। लेकिऩ इस बार ये मुकाबला रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। ये भी पढ़ें: फॉक्स नेटवर्क पर SmackDown के पहले एपिसोड पर जॉन सीना के ना आने का बड़ा कारण सामने आयाNEXT WEEK:@Erik_WWE & @Ivar_WWE battle @HEELZiggler& @RealRobertRoode for the #RAW Tag Team Titles! pic.twitter.com/G5A4j3ypL9— WWE (@WWE) October 8, 2019रूड और जिगलर ने कुछ ही महीने पहले टीम बनाई है। काफी जल्दी ही इन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल कर ली है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को इन दोनों ने हराया था। ये दोनों ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शऩ किया है। हैल इऩ ए सैल में हालांकि इन दोनों को मुकाबला नहीं मिला। ये काफी चौंकाने वाली बात थी। अब वाइकिंग रेडर्स की बारी है। वो इस बार इस टाइटल को अपने नाम कर सकते हैं। वाइकिंग रेडर्स चैंपियनशिप डिजर्व भी करते हैं। इन दोनों ने कई टाइम से अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों की जोड़ी हमेशा कामयाब रही है। हालांकि उधर रूड और जिगलर ने काफी कम समय में अपनी टैग टीम तैयार की। इसका पता किसी को नहीं था। लेकिन तब से टैग टीम चैंपियनशिप में मजा भी आ गया है। पहले इस बात को तवज्जो नहीं दी जाती थी। लेकिन अब रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को भी ऊपर रखा जाता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं