अगले हफ्ते रॉ के लिए तैयारी अभी से शुरू हो गई है। एक बड़े टैग टीम चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया गया है। वर्तमान चैंपियन बो डैलस और कर्टिस एक्सल का मुकाबला अगले हफ्ते रॉ में मैट हार्डी और ब्रे वायट के साथ होगा। एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों को हराकर ही बी टीम ने ये चैंपियनशिप हासिल की थी। बी टीम का ये पहला मैच होगा जब वो चैंपियनशिप डिफेंड करेगी। बो डैलस और कर्टिस एक्सल पहले द मिज के साथ थे। एक जॉबर की भूमिका में ये दोनों काम करते थे। लेकिन मिज इसके बाद स्मैकडाउन में चले गए है। सुपरस्टार्स शेकअप के बाद वो गए। रॉ में टैग टीम चैंपियनशि के लिए एक टूर्नामेंट रखा था। जिसमें बो डैलस और कर्टिस एक्सल ने जीत हासिल की। और बाद में इनका मैच एक्सट्रीम रूल्स में हुआ। जहां मैट हार्डी और ब्रे वायट को हार का सामना करना पड़ा। ये काफी हैरान करने वाली जीत थी। इस हफ्ते रॉ में बो डैलस और कर्टिस एक्सल ने द एसेंसन को हराया। इसके बाद मैट हार्डी और ब्रे वायट के साथ उनकी बहस हुई। बाद में ऑफिशियल इस बात का एलान किया गया कि अगले हफ्ते फिर इन दोनोें के बीच मैच होगा।
अगले हफ्ते अब रीमैच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। इस बात से ये संकेत सामने आ गए है कि WWE इस फ्यूड को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहता है। वैसे देखा जाए तो अगले हफ्ते भी बी टीम की जीत हो सकती है और समरस्लैम में उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। बी टीम ने एक्सट्रीम में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। मैट हार्डी और ब्रे वायट की हार किसी ने नहीं सोची थी। अगले हफ्ते फिर एक बार रिंग में धमाका मिलेगा और फैेंस भी इस मैच में मजा चाहते है। अगले हफ्ते की रॉ का इंतजार फैंस को है।