समरस्लैम में अभी दो हफ्ते रहे गए है उससे पहले रॉ ने बड़ा फैसला लेते हुए हैरानी वाली एलान किया है। जी, हां समरस्लैम से पहले रॉ टैग टीम चैंपियंस बी टीम (बौ डैलास और कर्टिस एक्सल) अपने खिताब को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे। समरस्लैम के मैच कार्ड में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अभी नहीं डाला गया है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते ये टाइटल बदल भी सकता है। द बी टीम ने ब्रे वायट और मैट हार्डी को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच हरा दिया था। जिसके बाद रॉ में हुए रीमैच को बी-टीम ने डिफेंड किया। मैच हारने के बाद ब्रे वायट और मैट हार्डी दोनों हील बन गए और डैलास-एक्सल पर अटैक करने लगे। इस हमले से लग रहा था कि समरस्लैम में डिलीटर ऑफ वर्ल्ड को मैच मिल जाएगा लेकिन कहानी में अब ट्विस्ट आ गया है। इस हफ्ते की रॉ में द रिवाइवल और बी टीम का नॉन टाइटल मैच देखने को मिला। मैच के बीच में ब्रे वायट और मैट हार्डी रिंग साइड पर खड़े हो गए और बी टीम और रिवाइवल पर अटैक किया, जिसके कारण मैच को डिसक्वालिफाई किया गया। रॉ में बाद में एलान किया गया कि रिवाइवल को मौका मिलेगा साथ ही डिलीटर ऑफ वर्ल्ड को भी टाइटल मैच में शामिल किया गया। इसी के साथ ये मैच समरस्लैम से पहले एक टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच बन गया है। इस मैच के एलान के बाद समरस्लैम और भी ज्यादा रोमांचक बन जाएगा क्योंकि अभी तक ये मैच कार्ड में नहीं डाला गया है।
NEXT WEEK: The #RAW #TagTeamTitles will be on the line in a #TripleThreat match as #TheBTeam defends against The #DELETERSofWorlds and #TheRevival! pic.twitter.com/tZ3kU0n4Lf
— WWE (@WWE) August 7, 2018
खैर, अब देखान होगा कि अगले हफ्ते रॉ का ये टाइटल किसी और के हाथ लगता है या फिर बी -टीम (बौ डैलास- कर्टिस एक्सल) अपने खिताब को डिफेंड कर पाएंगे।