इस हफ्ते रॉ में शेमस और सिजेरो को अपोलो और टाइटस ओ नील ने हरा दिया। लेकिन इसका अच्छा इनाम उन्हें मिला हैं। शेमस और सिजेरो को वो अब रॉ टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
इस साल रॉयल रंबल में शेमस और सिजेरो ने सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। चौथी बार रॉ टैग टीम चैंपियनशिप इन्होंने अपने नाम की थी। जब शेमस और सिजेरो की फ्यूड सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के साथ चल रही थी तब बीच बीच में उनका मुकाबला टाइटस ओ नील और अपोलो के साथ भी हुआ था। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में फिर से इन दोनों टीमों के बीच मैच था। उम्मीद ये जताई जा रही थी कि द बार जीत जाएगी लेकिन सभी को चौंकाते हुए द बार को अपोलो और टाइटस ने हरा दिया। चार बार इन दोनों टीम का मुकाबला हो चुका है और तीन बार द बार को हार का सामना करना पड़ा हैं। और अब एलिनिमेशन चैंबर में द बार अपना टाइटल अपोलो और टाइटस ओ नील के खिलाफ डिफेंड करेंगे। बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान टाइटल ओ नील ने ये कहा कि वो और उनके पार्टनर शेमस और सिजेरो को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलिनिमेशन चैंबर में चैलेंज करेंगे। 28 फरवरी को एलिनिमेशन चैंबर का आयोजन होगा। अभी तक पांच मैचों का एलान यहां हो चुका हैं।और इस कार्ड में ये बड़ी चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला जुड़ गया हैं। वैसे कहा ये जा रहा है कि इस मैच में द बार जीत जाएगी। और ये टाइटल उनके पास रैसमलेनिया तक रहेगा। सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने द बार को अच्छा चैलेंज दिया था लेकिन जेसन जॉर्डन की इंजरी की वजह से सब गड़बड़ हो गया। सैथ रॉलिंस भी इस दौड़ से बाहर हो गए। इसके बाद अब अपोलो और टाइटल के पास टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का अच्छा मौका हैं।