इस हफ्ते रॉ में धमाका होने वाला है। इसके लिए पूरी तैयारी पहले ही कर दी गई है। बॉबी लैश्ले का मुकाबला इलायस के साथ होगा।.@fightbobby will go one-on-one with @IAmEliasWWE this Monday night on #Raw! https://t.co/sAo9wlXwk6— WWE (@WWE) September 22, 2018ऑफिशियल इस मैच का एलान कर दिया गया है। ये एक बहुत बड़ा मैच होगा। केविन ओवंस ने हाल ही में कंपनी छोड़़ने का एलान कर दिया था। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच सैथ रॉलिंस के साथ था। लेकिन अगले ही हफ्ते वो वापस आ गया। उन्होंने लैश्ले से अपने दोस्त सैमी जेन का बदला लिया।wwe ने ऑफिशियल तौर पर इस मैच का एलान करते हुए कहा कि,"बॉबी लैश्ले का मुकाबला इस हफ्ते रॉ में इलायस के साथ होगा। वैसे भी इलायस और बॉबी लैश्ले का आगे बढ़ने की सख्त जरूरत है। रोमन रेंस ने जब बॉबी लैश्ले को हराया था तब उनकी रैंक में काफी गिरावट आ गई थी। इलायस का भी कुछ खास रोल अभी समझ नहीं आ रहा है। इन दोनों को इस मैच की बहुत जरूरत है। सुपर शो डाउन में जॉन सीना और लैश्ले का मुकाबला इलायस और केविन ओवंस के साथ होगा। 6 अक्टूबर को ये मुकाबला होगा। सीना की वापसी भी जबरदस्त होगी। इलायस का भी कोई बड़ा मैच नहीं हुआ है। बॉबी लैश्ले भी समरस्लैम के बाद कुछ खास नहीं कर पाए है। हैल इन ए सैल में भी इन दोनों का कोई मैच नहीं था। अब इन दोनों को सख्त आगे बढने की जरूरत है। केविन ओवंस इस मैच में बड़ा रोल निभा सकते है। वो इस मैच में जान ला सकते है। और इसकी वजह से इलायस और बॉबी लैश्ले भी आगे बढ़ जाएंगे। आगे आने वाले पीपीवी में इनका मुकाबला हो सकता है। और जॉन सीना भी सुपर शो डाउन में इनके साथ रहेंगे तो शो को चार चांद लग जाएंगे। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सुपर शो डाउन में भी धमाका होगा।