WWE एक तरफ तो स्मैकडाउन और रॉ को अलग कर रही है, वहीं इस बड़े ड्राफ्ट से पहले इन दोनों शोज़ की टीवी रेटिंग्स लगातार गिरती जा रही हैं। इस बार रॉ की रेटिंग्स सही में काफी सामान्य रही। इस बार रॉ की टीवी रेटिंग 1.87 थी। इंडिपेंडेंस डे की वजह से ऐसा हो सकता है। ऐसा माना जा रहा था की छुट्टी की वजह से इस बार रॉ के दर्शक काफी कम होंगे। लेकिन किसी को ये पता नहीं था की ये WWE इतिहास की सबसे बुरी रेटिंग लिस्ट में आजाएगी। जी हाँ, इस रेटिंग्स शायद मंडे नाइट रॉ इतिहास की 7 सबसे बुरी रेटिंग्स में से एक है। रॉ की शुरुआत सितंबर 1995 को हुई थी, और तब से माना जा रहा है की ये रॉ की काफी बुरी रेटिंग्स में से एक रेटिंग है। WWE के लिए ये निश्चित ही चिंता की बात होगी, क्योंकि पिछले कुछ सालों से रेटिंग्स में सुधार नहीं हो रहा है। अब देखते हैं की WWE इस प्रोब्लेम से कैसे बचती है, वैसे आने वाले समय में रॉ और स्मैकडाउन अलग होने वाले हैं, लोगों की नज़र इस बात पर ही है की कौन सा स्टार कहाँ जाएगा। रेटिंग्स शायद इससे भी थोड़ा सही हो जाए।