(इस हफ्ते रॉ की सबसे अच्छी चीजें थी। 1. फिन बैलर की जीत, एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स vs नटालिया और रोंडा राउजी का मैच, डीन और सैथ को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौकै)
(रॉ देखकर काफी मजा आया। हालांकि इस बात से जरूर निराशा हुई कि आज कोई भी डार्क मैच नहीं हुआ)
(चैड गेबल और बॉबी रूड को टैग टीम के रूप में देखकर अच्छा लग रहा है, उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए)
(रैने यंग ने कमेंट्री में शानदार काम किया। कमेंट्री टीम में उनकी सख्त जरूरत थीं)
(हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद शील्ड के तीनों सदस्य चैंपियन हो सकते हैं)
(यह देखना दिलचस्प होगा कि रॉलिंस एक बार फिर दो टाइटल को जीत सकते हैं या नहीं)
(इलायस और मिक फोली ने साथ में शानदार प्रोमो दिया)
Edited by Staff Editor