(क्या हुआ ये, ऐसा लगा कि ये स्कूल की लड़ाई थी। उम्मीद है कि शील्ड सही होगी )
(ब्रॉन स्ट्रोमैन के लड़कों ने कैसे शील्ड का बुरा हाल किया। ये साफ देखने को मिला। )
(सैथ रॉलिंस पर ज्यादा खतरनाक अटैक हुआ।)
(टेकर और HBK का सैगमेंट शानदार था। ओवंस की एंट्री ने चौंका दिया। स्ट्रोमैन ने हील बनकर शील्ड को मारा।)
(15 सुपरस्टार्स ने 3 को मारा, साफ देखने को मिला कि बैरन कॉर्बिन के कंट्रोल में कुछ नहीं था।अगले हफ्ते शील्ड बनाम डॉल्फ -ड्रू और गुलैक हो सकता है।
(शील्ड के लिए अब तक की सबसे अच्छी स्टोरीलाइन लिखी गई है।)
(रॉ बनाम शील्ड)
(अगले हफ्ते पक्का शील्ड पूरे लॉकर रुप पर अटैक करेगी। )
(सैथ रॉलिंस के हाथ पर गंभीर चोट आई हैं और खून निकल रहा था। क्या सैथ रॉलिंस इसी तरह का बदला डॉल्फ से लेंगे। )
(ब्रॉन स्ट्रोमैन लग रहा है डर रहे हैं इसलिए पूरे रॉ को बुलाया उन्होंने मदद के लिए। )