(जिंदर महल अब कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस है)
(कभी जिंदर महल को देखने में खुशी नहीं हुई लेकिन आज हुई।)
(जिंदर महल को अच्छा फेस टर्न किया है)
(रोमन रेंस अगले हफ्ते जिंदर की हालत बुरी कर देंगे)
(जिंदर महल और रोमन रेंस का फिउड ज्यादा अच्छा होगा। )
(ये काफी अच्छा हुआ, कब तक रोमन रेंस को WWE आगे बढ़ाती रहेगी। कंपनी का एक स्तर है। क्या अभी भी लगता है कि ये अगले सीना बन सकते हैं। ये शायद कभी नहीं होगा। )
(जिंदर महल का धन्यवाद)
(रॉ को 10 में से 8 अंक)
(रॉ काफी अच्छी थी आत रात)
(फिन बैलर को ब्रीफकेस जीतना चाहिए , क्योंकि उनकी वापसी के बाद उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया। )
Edited by Staff Editor