(ब्रॉन काफी अजीब लग रहे थे। पहले उन्होंने अपना ब्रीफकेस दिया और फिर शील्ड को मारा। ये उनके लिए सबसे अच्छा वक्त ता जब वो ब्रीफकेस को कैश इन करते। )
(रॉ अच्छी थी और उनका अंत शानदार था। )
(ट्रिश स्ट्रेटस को फिर से देखकर अच्छा लगा।)
(मुझे खुशी है कि ब्रॉन विलेन बन गए। क्योंकि एक मोन्स्टर को फेस बनाना कहीं से भी सही नहीं था। )
(तो क्या अब स्ट्रोमैन हील बन चुके हैं।)
(क्या हैल इन ए सैल जल्दी नहीं आ सकता? रोमन के लिए बहुत हो गया। )
(रोमन और सैथ चैंपियन है और डीन को टाइटल की जरुरत है। )
(रॉ अच्छी थी। रॉलिंस और ओवंस का मैच जबरदस्त था। ओवंस ने मैच के बाद क्विट कहा। ट्रिश की वापसी चौंकने वाली थी। स्ट्रोमैन ने ड्रू और डॉल्फ को ज्वाइंन किया। एक शो लेकिन अजीब अंत के साथ)
Edited by Staff Editor