(मेन इवेंट बेहद बेकार था, कुछ अच्छा हो सकता था। इससे एवोल्यूशन के लिए अच्छा बिल्ड अप हो सकता था। WWE का ये बेकार मूव है)
(क्या बेकार मेन इवेंट था। )
(अब लग रहा है कि समरस्लैम में रोंडा और ब्लिस का मैच अच्छा नहीं होगा। )
(रॉ का बहुत दिनों बाद एक बेकार मेन इवेंट देखने को मिला। रोंडा को देखकर थक गया हूं। )
(रॉ आज की बेकार थी,हमेशा की तरह वहीं पुरानी स्टोरीलाइन । सिर्फ हेमन का सैगमेंट अच्छा था। मेन इवेंट काफी बेकार था। मैं सिर्फ 1.5 स्टार देता हूं। )#raw
(फेस रोंडा और हील बैजलर का मैच एवोल्यूशन में मेन इवेंट होना चाहिए। )
( मेन इवेंट ठीक था और रोंडा का डेब्यू भी। )
(पूरे 3 घंटे बर्बाद हो गए है। इतना बेकार शो के बाद कोई कैसे इससे अच्छा बोल सकता है। )
(मैं रॉ को 10 में से 3 अंक दूंगा। )
Edited by Staff Editor