रॉ में इस बार कई अहम मैच की घोषणा हुई। इनमें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच सबसे रोचक मैच होने वाला है। इस लड़ाई में न्यू डे अपने टाइटल को कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोस, वॉड विलंस और एंजो और कैस के सामने डिफ़ेंड करेंगे। लेकिन इतने अच्छे शो होने के बाद रॉ की रेटिंग कैसी रही? इस बार रॉ ट्विटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड होता रहा। इस बार ट्विटर पर 138,000 लोगों ने रॉ के बारे में ट्वीट किया। ये पिछली बार से काफी कम है, पिछली बार 198,000 लोगों ने रॉ के बारे में ट्वीट्स किए थे। इससे WWE भी थोड़ा चिंतित होगी, क्योंकि रॉ में अब WWE काफी कुछ अलग ट्राय कर रही है। इस बार की रॉ में ब्रैंड स्पिलट होने को लेकर ही सभी बातें होती रही। लोगों को ये देखना है की रॉ और स्मैकडाउन को कौन संभालेगा। वैसे इस बात का पता चल रहा है की स्टेफनी मैकमैहन स्मैकडाउन और शेन मैकमैहन रॉ को संभाल सकते हैं। दूसरी तरफ ये बात भी काफी ज़्यादा चर्चा में है की आने वाले समय में भी कोई नया शक्स भी किसी एक शो को संभाल सकता है। अब देखना होगा की WWE इस विषय पर क्या निर्णय लेती है।