WWE ने न्यू एरा में कदम रख दिया है, और ब्रैंड स्पिलट होने के बाद यहाँ सब कुछ नया होता दिख रहा है। रोमन रेन्स एक दम से ऊपर से नीचे आ गए हैं, फिन बैलर को आते ही बड़ा पुश मिला है। बैटलग्राउंड में हारने के बाद रोमन रेन्स की कल की रॉ में भी हार हुई, इससे पता चलता है की WWE अब रोमन के बारे में कुछ नया प्लैन बना रही है। कल की रॉ पूरी एक्शन से भरी रही। इसके अलावा भी यहाँ कल हमें नई विमेन्स चैम्पियन मिली, साशा बैंक्स को आखिरकार WWE ने चैम्पियन बना ही दिया। हमने देखा की कल स्टेफनी ने बताया की रॉ की अब एक नई चैंपियनशिप बैल्ट होगी। इतना सब कुछ होने के बाद ट्विटर पर रॉ कैसे रही? जवाब है काफी अच्छी, इस बार रॉ ट्विटर पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड करती रही। उनसे आगे केवल डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेन्शन, और बैचलरेट ही रहा। इस बार रॉ के बारे में 266,000 ट्विट्स हुए। ये ट्वीट्स 47,000 अलग-अलग जगह से हुए। जो पिछली बार से भी अच्छा है। WWE ने जब से अपने शोज़ में बदलाव किए हैं तब से लोगों को फिर से यहाँ इंट्रस्ट बढ़ गया है। आगे भी ऐसा ही होता रहे इसलिए हमें WWE आने वाले कहानियों में निश्चित ही चौंकाने की पूरी कोशिश करती दिखेगी।