समरस्लैम से पहले बचे दो रॉ के एपिसोड काफी धमाकेदार होंगे। इस बात के संकेत WWE ने दे दिए है। जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने कल होने वाली रॉ के लिए दो बड़े मैचों का एलान पहले ही कर दिया है। समरस्लैम के मैच कार्ड में अभी तक नौ मैच तय किए जा चुके हैं। कार्ड में शानदार मैच हैं। कुछ और मैच इस कार्ड में नजर आगे आएंगे। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच इसमें शामिल होगा। अफवाहें ये सामने आ रही है कि इसमें कई टीम हिस्सा लेंगी। ब्रे वायट, मैट हार्डी और द रिवाइवल भी इसका हिस्सा बनेंगी। बी टीम तो अपना टाइटल डिफेंड करेगी। साशा बैंक्स और बेली का मैच समरस्लैम में नहीं होगा। लेकिन इन दोनों की जोड़ी ने पिछले कुछ हफ्तों में अच्छा काम किया है। तो इऩके मैच का एलान भी हो सकता है। पिछले हफ्ते द रिवाइवल ने मैट हार्डी और ब्रे वायट को हरा दिया था। अब इस हफ्ते कर्ट एंगल ने इनका मुकाबला द बी टीम के लिए फिक्स कर दिए है।वहीं पिछले हफ्ते साशा बैंक्स और बेली ने लिव मोर्गन औऱ सराह लोगन को हराया था। लेकिन एंगल ने फिर से रीमैच का एलान कर दिया है। Monday Night Raw, “Live” from Jacksonville Florida. Be sure to tune in for some great match ups. #itstrue A post shared by Kurt Angle (@therealkurtangle) on Aug 5, 2018 at 9:08am PDT कल होने वाला रॉ का एपिसोड काफी शानदार होगा। रोंडा राउजी अपना पहला मैच लडे़ेंगी। एलिसा फॉक्स के साथ उनका मुकाबला होगा। बॉबी रूड और मोजो राउली का भी मुकाबला देखने को मिलेगा। रोमन रेंस पर भी सभी की नजरें रहेंगी। क्योंकि पिछले हफ्ते लैसनर आए थे। और उन्होंने कर्ट एंगल पर हमला किया था। कर्ट एंगल भी कोई बड़ा एक्शन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ले सकते हैं। पॉल हेमन का भी बड़ा रोल यहां नजर आएगा। इसके अलावा कई और भी बिल्डअप यहां देखने को मिलेंगे। फैंस अब रॉ का इंतजार कर रहे है। क्योंकि समरस्लैम से पहले रॉ में मजा ही फैंस को आएगा।