WWE Raw की रेटिंग्स में फिर गिरावट दर्ज की गई

पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार के रॉ की व्यूवरशिप में गिरावट देखने को मिली। 26 जून (भारत में 27 जून) को हुए रॉ एपिसोड को कुल मिलाकर 2.976 मिलियन लोगों ने देखा, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले 1 लाख 26 हजार दर्शक कम था। रॉ की शुरुआत रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की लड़ाई के साथ हुई। इसके अलावा पहले घंटे में फिन बैलर और द हार्डी बॉयज़ vs शेमस, सिजेरो और इलायस सैमसन के बीच 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। WWE रॉ के दूसरे घंटे में द मिज़ ने अपने शो मिज़ टीवी में द बॉल फैमिली का इंटरव्यू लिया। वहीं एंजो अमोरे और बिग कैस का भी सैगमेंट दूसरे घंटे में ही हुआ। तीसरे घंटे में समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर को कोकिना क्लच देकर अपना शिकार बनाया और शो के मेन इवेंट में विमेंस रैसलरों के बीच गॉन्टलेट मैच देखने को मिला। नाया जैक्स को परास्त कर साशा बैंक्स ने इस मैच को अपने नाम किया और वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बनीं। WWE रॉ की तीनों घंटों की व्यूवरशिप: पहला घंटा- 2.887 मिलियन व्यूवर्स दूसरा घंटा- 3.092 मिलियन व्यूवर्स तीसरा घंटा- 2.951 मिलियन व्यूवर्स रॉ के दूसरे घंटे में फैंस की तादाद में काफी इजाफा देखने को मिला, लेकिन तीसरे घंटे में दर्शकों की संख्या में गिरावट आई, हालांकि वो पहले घंटे के मुकाबले ज्यादा थी। लेकिन ओवरऑल बात करें, तो रॉ की व्यूवरशिप का आंकड़ा 3 मिलियन से नीचे रहा। रैसलमेनिया के बाद या फिर यूं कहें कि सुपरस्टार शेकअप के बाद से लगातार रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग्स में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रॉ में व्यूवरशिप दूसरे घंटे में पहले और तीसरे घंटे के मुकाबले सही रहती है। WWE रेटिंग्स को ऊपर लाने के लिए काफी प्रयास कर रही है लेकिन कंपनी की कोशिशें लगातार नाकाफी साबित हो रही है। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा कुछ सेलेब्रिटी भी दिखे, लेकिन व्यूवरशिप को कुछ खास फायदा नहीं हुआ।