इस बार रॉ की रैंटिग को भारी नुकसान हुआ है। समरस्लैम के बाद इस हफ्ते वापसी कर रहे ब्रॉक लेसरन की एंट्री भी रॉ को फायदा नहीं पहुंचा सकी। पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग की एंट्री से रॉ को फायदा हुआ था, उस हफ्ते 2.75 से लेकर 3.13 मिलियन रैटिंग से ज्यादा आंकी गई। वहीं पिछली बार हर घंटे की टीरापी भी काफी अच्छी रही थी। इस हफ्ते की रॉ को 2.81 मिलियन दर्शकों ने देखा लेकिन किसी भी घंटे इसके आंकड़े 3 मिलियन तक नहीं बदले। पहले घंटे-2.98 मिलियन दूसरे घंटे-2.80 मिलियन तीसरे घंटे-2.66 मिलियन तक रही केबल टीवी के मुताबिक रॉ इस हफ्ते रैंटिंग के मामले में नंबर 3 के स्थान पर रहा जबकि उससे पहले दर्शकों ने एनएफएल मंडे नाइट फुटबॉल और द ओ रियली फैक्टर को ज्यादा पंसद किया। वहीं रॉ डेमोग्राफिक के मुताबिक नंबर चार पर रहा। पॉल हेमन द्वारा बनाए गए लेसनर के प्रोमो को ज्यादा पसंद नहीं किय गया क्योंकि इस प्रोमो को विंस ने पहले ही रोक दिया था . हालंकि इस प्रोमो में गोल्डबर्ग की जगह फैंस लेसनर के लिए चैंट कर रहे है।
भगवान का शुक्र की @WWEonESPN @ESPN संवादाताओं ने प्रोमो नहीं देखा, वरना पता नहीं क्या होता ! खैर,अगले हफ्ते रॉ में एक बार फिर सुपरस्टार गोल्डबर्ग दिखाई देंगे तब देखना दिलचस्प होगा कि उस वक्त रैटिंग क्या कमाल करती है।