WWE में साल के आखिरी सबसे बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन को 4-3 से हराया और साबित किया कि उन्हें WWE का सबसे बड़ा शो क्यों माना जाता है। सर्वाइवर सीरीज़ के शानदार प्रदर्शन का फायदा रॉ पर देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते के मुकाबला रॉ की व्यूवरशिप में इजाफा देखने को मिला। पिछले बार रॉ की व्यूवरशिप 3.031 मिलियन थी, जोकि इस बार 3.074 मिलियन रही।
रॉ की ये व्यूवरशिप अमेरिका का आंकड़ा होता है, जहां रॉ के NBA, NFL के मैचों से कड़ी टक्कर मिलती है। जिस समय अमेरिका में टीवी पर रॉ प्रसारित हो रहा था, उसी दौरान NBA के मैच भी लाइव आ रहे थे। इस वजह से रॉ की व्यूवरशिप पर काफी फर्क पड़ता है।
20 नवंबर को हुई रॉ की तीनों घंटों की व्यूवरशिप:
पहला घंटा- 3.244 मिलियन व्यूवर्स
दूसरा घंटा- 3.194 मिलियन व्यूवर्स
तीसरा घंटा- 2.785 मिलियन व्यूवर्स
ऊपर दिए गए आंकडों से साफ पता चलता है कि रॉ को सबसे ज्यादा पहले घंटे में देखा गया। फैंस शायद इस बात से उत्सुक होंगे कि सर्वाइवर सीरीज़ के अंत के बाद रॉ की शुरुआत किस तरह की होगी। रॉ के दूसरे और तीसरे घंटे में लगातार व्यूवर्स की संख्या में गिरावट आती चली गई। हम पिछले काफी समय से देख रहे हैं कि रॉ के तीसरे और आखिरी घंटे की व्यूवरशिप हमेशा सबसे कम रहती है।
रॉ के पहले घंटे में हमें ट्रिपल एच, कर्ट एंगल, जेसन जॉर्डन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच देखने को मिले। उसके बाद फैंस को फिन बैलर और समोआ जो का मैच देखने को मिला।
रॉ के दूसरे घंटे के दौरान द मिज़ पर रोमन रेंस नजर आए और उन्होंने चैंपियनशिप मैच की मांग की। पेज ने काफी समय बाद WWE में वापसी की। उनकी वापसी के साथ साथ 2 NXT सुपरस्टार सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ का भी डैब्यू हुआ। रॉ के तीसरे घंटे में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना जेसन जॉर्डन के साथ हुआ। मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इसमें रोमन रेंस ने द मिज़ को हराया और वो ग्रैंड स्लैम बने।