WWE न्यूज: रोमन रेंस के आने से Raw को हुआ फायदा

The debut of the Raw Supershow aka The Wild Card Rule

डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस, विंस मैकमैहन और WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्सटन की वापसी के बाद रॉ के व्यूवरशिप में काफी बढ़ोत्तरी हुई। इस हफ्ते रॉ को औसतन 2.24 मिलियन दर्शकों ने देखा, जबकि पिछले हफ्ते रॉ की व्यूरशिप केवल 2.16 मिलियन रही थी।

Ad

रॉ को इस हफ्ते NBA प्लेऑफ गेम्स से काफी टक्कर मिल रही थी। NBA का पहला मैच रॉ के एक घंटे पहले ही शुरू हो गया था, जबकि NBA का दूसरा मैच गोल्डन स्टेट वॉरियर्स और ह्यूस्टन रॉकेट्स के बीच हुआ और यह मैच रॉ के दूसरे घंटे में शुरू हुआ।

वहीं इस हफ्ते रॉ में पिछले हफ्ते की तुलना में दर्शकों की संख्या में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई और इस हफ्ते रॉ के पहले घंटे के दौरान पिछले हफ्ते की तुलना में करीब 1,32,000 अधिक दर्शक थे।

youtube-cover
Ad

रॉ इस हफ्ते व्यूवरशिप के मामले में NBA के बाद चौथे स्थान पर रहा। ShowBuzzDaily के अनुसार, इस हफ्ते रॉ को पहले घंटे में 2.468 मिलियन, दूसरे घंटे में 2.240 मिलियन और तीसरे घंटे में 2.024 मिलियन लोगों ने देखा।

इस हफ्ते रॉ की व्यूरशिप पिछले साल 7 मई, 2018 की रॉ के 2.69 मिलियन की व्यूवरशिप से करीब 8 प्रतिशत कम थी। इस हफ्ते रॉ के पहले घंटे के दौरान विंस मैकमैहन ने दो रैसलमेनिया रीमैच और 'वाइल्ड कार्ड रूल' की घोषणा की थी, जिस कारण पहले घंटे में रॉ की व्यूरशिप पिछले हफ्ते की तुलना में कहीं ज्यादा थी।

रॉ के अंतिम घंटे में 4,44,000 दर्शकों ने शो देखना बंद कर दिया, फिर भी डेनियल ब्रायन और कोफ़ी किंग्सटन के बीच हुए WWE चैंपियनशिप मैच के कारण पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 1,26,000 ज्यादा दर्शक थे।

मनी इन द बैंक पीपीवी केवल दो हफ्ते दूर है। विंस मैकमैहन उम्मीद कर रहे होंगे कि उनके द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से व्यूवरशिप में इजाफा हो।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications