समरस्लैम से पहले रॉ का आज का अंतिम एपिसोड था। इसमें सभी फैंस की नजरें साशा बैंक्स और नाया जैक्स के बीच होने वाले मैच में थी। क्योंकि इस मैच को जीतने वाला समस्लैम में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए लड़ेगा। ये मैच काफी शानदार रहा लेकिन अंत में बाजी साशा बैंक्स ने मारी। इस तरह अब ये तय हो गया की समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस को साशा बैंक्स टक्कर देंगी। इन दोनों के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।
हालांकि इस मैच से नाया जैक्स को निराशा जरूर हाथ लगेगी। क्योंकि पूरे मेैच में नाया जैक्स ही साशा पर हावी रही। नाया ने साशा को काफी कम मौके दिए। ये कहा जाए की उनके पास मौका ही नहीं आया। लेकिन अंत में साशा ने अपने लॉक के सामने नाया को झुका ही दिया। नाया सबमिशन के जरिए हार गई।
दरअसल पहले ये चैंपियनशिप मैच बेली और एलेक्सा ब्लिस के बीच होने वाला था। लेकिन बेली चोटिल हो गई। उनके कंधे में चोट आ गई। इसके बाद पिछले हफ्ते नाया जैक्स और साशा बैंक्स के मैच का एलान हुआ था। करीब 25 मिनट तक आज ये मैच चला था। रिंगसाइड में बड़ी चीयर पर एलेक्सा ब्लिस भी मौजूद थी। उन्होंने पूरा मैच देखा। मैच के अंतिम 3 मिनट नाया के लिए भारी पड़ गए। लगातार साशा ने नाया को अपने लॉक से जकड़ लिया। इससे नाया निकल नहीं पाई। और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खैर अब समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला साशा बैंक्स के साथ होगा।