TLC पीपीवी के लिए पहले मैच का एलान हो गया है और एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को मिकी जेम्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस मैच के जरिए मिकी अपना खोया हुआ मुकाम हासिल करना चाहेंगी। आज हुई रॉ में मिकी जेम्स का सामना नाया जैक्स से हुआ और मैच के अंत में एलेक्सा ब्लिस के दखल देने के कारण मिकी की डिसक्वालिफिकेशन से जीत हुईं। हालांकि इसके बाद ही जनरल मैनेजर ने TLC के लिए चैंपियनशिप मैच का एलान किया था। मिकी जेम्स ने WWE में इस साल ही वापसी करते हुए स्मैकडाउन लाइव में एलेक्सा ब्लिस को उनके टाइटल को डिफेंड करने में भी उनकी मदद की थीं। हालांकि जल्द ही यह दोनों अलग हो गए और ब्लिस को सिर्फ खुद से ही मतलब रहने लगा। एलेक्सा ब्लिस का प्रदर्शन नो मर्सी पीपीवी में काफी अच्छा रहा था, जहां उन्होंने मौजूदा रोस्टर की लगभग हर एक विमेन क हराया था। उस इवेंट के बाद हुए रॉ टॉक शो के दौरान एलेक्सा ने थोड़ा ज्यादा बोलते हुए मिकी जेम्स के ऊपर निशाना साधा था। नो मर्सी के बाद दिए अपने प्रोमो में ब्लिस ने कहा कि वो बड़ी आसानी से मिकी जेम्स को हरा सकती हैं और अब जेम्स की उम्र हो गई हैं। पीपीवी के बाद हुई रॉ में इन दोनों का आमना सामना हुआ, जहां मिकी ने विमेंस चैंपियन को दमदार जवाब दिया। एक बात तो तय है कि एलेक्सा बिल्स को आप पसंद करें या नहीं, लेकिन वो अपने द्वारा कहीं गई बातों को सच साबित करके ही रहती हैं और इसी वजह से वो काफी समय से चैंपियन बनीं हुई हैं। TLC पीपीवी में जब यह दोनों आमने सामने आएंगे, तो एक शानदार मैच की उम्मीद की जा सकती है और देखना होगा कि कौन इस लड़ाई में विजयी रहेगा। GOOD NEWS for @MickieJames! @RealKurtAngle decrees that she'll challenge @AlexaBliss_WWE for the #RAW #WomensChampionship at #WWETLC! pic.twitter.com/Dtno6k9A4d — WWE (@WWE) October 3, 2017