WWE ने इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया कि रैसलमेनिया 33 में बेली, शार्लेट, नाया जैक्स और साशा बैंक्स के बीच होने वाले रॉ विमेन्स चैंपियनशिप मैच एलिमिनेशन मैच होगा। EXCLUSIVE: @MikeRomeWWE has BREAKING NEWS about the #RAW#WomensChampionship#Fatal4Way match at @WrestleMania w/ implications for TONIGHT! pic.twitter.com/p5bqIYnGPC — WWE (@WWE) 27 March 2017 WWE माइक रॉम ने ट्विटर के जरिए यह खबर दी थी कि रॉ में होने सैगमेंट में कुछ न कुछ अलग जरूर होगा। आज रॉ में नाया जैक्स ने शार्लेट के साथ टीम बनाकर रॉ विमेन्स चैम्पियन बेली और साशा बैंक्स का सामना किया। आपको बता दें कि यह चारों सुपरस्टार्स इस रविवार रॉ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगी। अब इस मैच को एलिमिनेशन मैच कर दिया गया है, तो इससे बेली को कुछ हद तक फायदा मिलेगा, क्योंकि अगर टाइटल चेंज होने के लिए किसी न किसी समय बेली को पिन होना ही होगा। रैसलमेनिया से पहले रॉ का यह आखिरी एपिसोड था और फैंस को कल स्मैकडाउन का भी आखिरी एपिसोड देखने को मिलेगा। इसके अलावा 205 लाइव, NXT टेकओवर, हॉल ऑफ फेम सेरामनी और उसके बाद साल का मेगा इवेंट रैसलमेनिया 33।