वीडियो: जब सीएम पंक और डेनियल ब्रायन vs शील्ड के मैच में वायट फैमिली ने दखल दिया

पिछले कुछ सालों में अगर किसी टीम ने एक साथ में रोस्टर पर काफी प्रकोप छोड़ा है, तो उसमें दो टीमों का नाम सबसे पहले आएगा और वो हैं एक तो शील्ड और दूसरी द वायट फैमिली। यह दोनों ही टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने में रोस्टर में कदम रखते ही अपनी छाप छोड़ी। शील्ड ने जहां मेन रोस्टर में डेब्यू साल 2012 में किया, तो द वायट फैमिली ने अपना डेब्यू जुलाई 2013 में किया। हालांकि यह काफी चौंकाने वाली बात है कि WWE ने एक दम ही इन दोनों टीमों का फिउड नहीं कराया और फैंस को इसके के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। लेकिन कहते हैं ना देर आए पर दुरूस्त आए। इस कहानी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब पहली बार यह टीम आमने सामने आई, तो फैन्स की तो इच्छा ही पूरी हो गई हों। 11 नवंबर 2013 को रॉ के एपिसोड में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन का 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच शील्ड के साथ हुआ और यह एक अच्छा मैच भी चल रहा था। पूरे ही मैच में पंक और ब्रायन ने एक मैन शोर्ट होने के बावजूद हार नहीं मानी और शील्ड को कड़ी चुनौती दी। हालांकि मैच के दौरान एक दम लाइट ऑफ़ हो गई और रिंग में खड़े थे एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर। इस दौरान सीएम पंक और डेनियल ब्रायन ने चलाकी करते चालाकी करते हुए वो रिंग से बाहर रिंग निकल गए और शील्ड और वायट फैमिली को आपस में ही भिड़ा दिया। रिंग के अन्दर जहां एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर भिड़े डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस से, तो रिंग के बाहर ब्रे वायट और रोमन रेन्स आपस में भिड गए। लेकिन जल्द ही ब्रे वायट और रेंस ने मामले को संभाला और अपना ध्यान केन्द्रित किया सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के ऊपर, जो रिंग के बाहर सारा तमाशा देख रहे थे। इसके बाद वायट फैमिली और शील्ड ने रिंग के बाहर से सीएम पंक और डेनियल ब्रायन को घेर लिया था और वो रिंग के अन्दर फंसे हुए थे। हालांकि जल्द ही पंक और ब्रायन की मदद करने आए द उसोज और रोड्स ब्रदर्स, जिनकी मदद से इन सबने शील्ड और वायट फैमिली को बाहर का रास्ता दिखाया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now