इस वक्त इंटरकॉन्टिनेंटल डॉल्फ जिगलर और उनके साथ ड्रू मैकइंटायर इस वक्त रॉ में धमाका कर रहे हैं। डॉल्फ और ड्रू पर पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने पोडकास्ट 'Conversation with the Big Guy' में इनके फ्यूचर और कई मुद्दों पर बातें की। हालांकि रायबैक जिगलर के अभी के पुश से काफी खुश है लेकिन वो चाहते हैं कि ड्रू मैकइंटायर को आगे तक बढ़ाया जाए। रैसलमेनिया 34 के बाद डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर जोड़ी को शेकअप के दौरान रॉ में ड्राफ्ट किया गया। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया लेकिन "शील्ड" के खिलाफ दुश्मनी को ज्यादा बेहतर नजरों से देखा जा रहा है। काफी फैंस इस जोड़ी को शॉन माइकल्स और डिजल की टीम जैसा देख रहे हैं। डॉल्फ ने सैथ रॉलिंस से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीतकर अपन दबदबा बनाया है, हालांकि ड्रू ने हर पल उनकी मदद की है। कयास लगाया जा रहा है कि WWE के पास ड्रू मैकइंटायर के लिए काफी बड़े प्लान्स हैं। रायबैक को भरोसा है कि इन दोनों के लिए लंबे प्लान्स होंगे क्योंकि इनकी स्टोरीलाइन अच्छी जा रही है। रायबैक ने इन दोनों के फ्यूचर के बारे में अपनी राय रखी। "मुझे लगता है कि ये काफी अच्छा मौका ड्रू के साथ वो कुछ करें। साथ ही डॉल्फ जिंगलर के साथ अब कुछ बड़ा प्लान करना होगा अगर अब भी उनके साथ बेहतर नहीं हुआ तो चैंपियन बनाना बेकार जाएगा। दोनों को मेन इवेंट में डालना चाहिए। मेरे ख्याल से डॉल्फ और ड्रू के पास अब अच्छी लय है जिसके सहारे वो बढ़िया काम कर सकते हैं। मेरी नजर में ड्रू मैकइंटायर को अब आगे बढ़ाना चाहिए। " खैर, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर की जोड़ी बार बार रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस (शील्ड) के खिलाफ हल्ला बोल रही है। अब देखना होगा कि समरस्लैम में डॉल्फ और मैकइंटायर की जोड़ी क्या कमाल करती है, वैसे समरस्लैम में डॉल्फ अपने इंटरकॉन्टिनेंट टाइटल को डिफेंड करेंगे।