Smackdown रोस्टर में जबरदस्त अटैक करने के बाद Raw के सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं

WWE के अगले बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के आखिरी एपिसोड में रॉ रोस्टर ने आखिरकार अपना बदला ले ही लिया। शील्ड की अगुवाई में पूरे रॉ रोस्टर ने आज स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन समेत ब्लू ब्रांड के लगभग हर एक सुपरस्टार पर हमला किया। अंत में शील्ड के तीनों सदस्यों ने पहले शेन मैकमैहन को अपना ट्रेडमार्क ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया और उसके बाद कर्ट एंगल ने विरोधी टीम के कप्तान को एंगल स्लैम देकर सर्वाइवर सीरीज से पहले अपना दावा मजबूती से ठोका। रॉ द्वारा किए गए अटैक में मुख्य भूमिका निभाई समोआ जो, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शील्ड, कर्ट एंगल और 'द बार' ने, जिससे स्मैकडाउन रोस्टर उबर नहीं पाया। इस ब्रूटल अटैक के बाद रॉ के बड़े सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी:

(स्मैकडाउन को अपने कर्मों का फल मिला)

(स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू करके मुझे काफी अच्छा लग रहा है)

See you Sunday ... #Raw #SurvivorSeries A post shared by Alexa_Bliss (@alexa_bliss_wwe_) on

आपको बता दें कि टीएलसी के बाद हुई पहली रॉ में शेन मैकमैहन की अगुवाई में स्मैकडाउन रोस्टर ने रॉ पर अटैक करते हुए इस दुश्मनी की शुरूआत की थी। इसके बाद पिछले हफ्ते रॉ में भी न्यू डे ने रॉ को अंडरसीज करने की कोशिश की, जिसके कारण शील्ड को द बार के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा। शेन मैकमैहन ने कर्ट एंगल को इतना बेबस कर दिया था कि स्टेफनी मैकमैहन ने एंगल को उनकी नौकरी बचाने का भी अल्टिमेटम दे दिया था। अब 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) को सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में जब रॉ और स्मैकडाउन के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच होगा, तो कौन किसके ऊपर भारी पड़ेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications