विंस मैकमैहन ने जनवरी महीने में एक बड़ा एलान किया था। विंस ने एलान किया था कि वो 2020 में XFL (एक्सट्रीम फुटबॉल लीग) अमेरिकन फुटबॉल लीग शुरु करने जा रहे हैं। दरअसल ये लीग दोबारा शुरु की गई है। इससे पहले विंस मैकमैहन ने NBC के साथ मिलकर 2001 में XFL की शुरुआत की थी। ये लीग सिर्फ पहले ही सीज़न हो पाई थी। कई सारी कमियों की वजह से इसे दूसरे सीज़न नहीं कराया गया। See the history-making announcement by Vince McMahon on XFL.com and be among the first to follow @XFL on Instagram. #XFL2020 A post shared by WWE (@wwe) on Jan 25, 2018 at 4:02pm PST अब करीब 5 महीने बाद लीग को लेकर एक बड़ी अहम जानकारी सामने आई है। ESPN के डैरेन रोवेल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि विंस मैकमैहन XFL पर करीब 500 मिलियन डॉलर यानि 34 अरब रूपये खर्च करेंगे। शुरुआत में माना जा रहा था कि ये रकम 100 मिलियन डॉलर होगी। हाल ही में XFL के CEO के रूप में अपने ऑफिस को जॉइन करने वाले ओलिवर लक ने इस बारे में जानकार दी। उन्होंने बताया कि 100 मिलियन डॉलर रकम खर्च करने से कुछ भी नहीं हो पाएगा। उनके अनुसार 500 मिलियन डॉलर में से मोटी रकम तो खिलाडियों और कोचों की सैलरी पर खर्च होगी। JUST IN: Vince McMahon’s financial commitment to his new XFL isn’t $100 million, as originally reported, it’s $500 MILLION https://t.co/8IPw6S66hc — Darren Rovell (@darrenrovell) June 29, 2018 40 खिलाड़ियों वाली टीम के हर सदस्य को करीब 75 हजार डॉलर दिए जाएंगे, लेकिन जो खिलाड़ी ज्यादा डिमांड में हैं, उनपर हमें ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को चोट से बचाने के लिए उनके इंश्योरेंस पर भी खऱ्च किया जाएगा। विंस मैकमैहन इस लीग के शुरुआती सीज़न में पूरी तरह से फेल हो गए थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि विंस इस लीग को वापिस लाने का फैसला ले सकते हैं, लेकिन विंस की हमेशा ही आदत रही है कि वो ऐसे फैसले लेते हैं, जिनकी उम्मीद किसी को भी नहीं होती।