Bloodline के रियल लाइफ मेंबर ने WWE में आने को लेकर दिया बड़ा अपडेट, Roman Reigns के मैच को लेकर भी कही चौंकाने वाली बात 

..
ब्लडलाइन को मिलेगा नया मेंबर?
क्या WWE में ब्लडलाइन को मिलेगा नया मेंबर?

Lance Anoa'i: WWE में जल्द ही अनोआ'ई फैमिली से कुछ मेंबर्स शामिल हो सकते हैं। लांस अनोआ'ई (Lance Anoa'i) ने हाल ही में रेसलिंग में अपने भविष्य के बारे बात करते हुए कहा कि वो संभवतः WWE में आकर अपने भाइयों को जॉइन कर सकते हैं।

Ad

लांस अनोआ'ई कई बार WWE ट्राई-आउट का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन कंपनी ने उन्हें कभी भी कोई कॉन्ट्रैक्ट ऑफर नहीं किया था। साल 2018 में उन्होंने Major League Wrestling (MLW) को जॉइन किया था, जहां वो टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। हाल ही में उन्होंने MLW से रिलीज किए जाने की पुष्टि कर दी थी।

WrestlingNewsCo के स्टीव फॉल के साथ हुए इंटरव्यू में लांस अनोआ'ई से WWE को जॉइन करने की संभावना के बारे में पूछा गया था। लांस ने कहा कि अभी ऐसी कोई भी बातचीत नहीं हो रही है लेकिन सही समय के लिए वो अपने आप को लगातार तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

"अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है, बिल्कुल भी नही। WWE की तरफ से ऐसा कुछ भी नही है। मैं अपने भाइयों से हर दिन बात करता हूं। मैं नहीं जानता कि वो (कंपनी) कुछ ऐसा कर रहे हों जो मुझे नही पता हो। मैं अपने आप को लगातार तैयार कर रहा हूं, जब समय आएगा उसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगा।"

लांस अनोआ'ई ने आगे कहा कि वो आगे चलकर अपने भाइयों के साथ ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं।

"मेरा एक ड्रीम मैच है। जिमी उसो, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस Vs जेकब फाटू, जे उसो और मैं।"

youtube-cover
Ad

Lance Anoa'i ने WWE में वापसी के रद्द किए गए प्लान के बारे में बात की

लांस अनोआ'ई ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया कि WWE ने द ट्राइबल कोर्ट सैगमेंट के लिए उनसे संपर्क किया था, लेकिन दूसरी कंपनी में होने के कारण वो सैगमेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्होंने कहा,

"द ट्राइबल कोर्ट, वो हमसे बहुत कुछ चाहते थे। उन्होंने (WWE) मेरे दादा, पिता, अंकल, मुझे, और जेकब सभी को पूछा था। हमारे कॉन्ट्रैक्ट और कुछ और चीजों के कारण हम यह नहीं कर पाए थे, लेकिन जो हो गया वह हो गया।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications