WWE में एक बार फिर होगी रियल लाइफ Bloodline मेंबर की वापसी? दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज वापसी करना चाहता है (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज वापसी करना चाहता है (Photo: WWE.com)

Real Life Bloodline member on Possible WWE Return: WWE और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के एक दिग्गज ने 10 साल बाद वापसी का संकेत देकर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने इसके साथ ही एक शर्त जोड़कर रोमांच को बढ़ा दिया है। यह दिग्गज वापस आने पर द ब्लडलाइन का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने बड़ी इच्छा जताई।

रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर और सोलो सिकोआ के पिता रिकिशी ने हाल में अपने Off The Top पॉडकास्ट में कहा कि वह वापस आना चाहेंगे, अगर यह दोनों पार्टियों के लिए सही हो। 2014 के बाद से कंपनी के लिए कोई मैच नहीं लड़ने वाले रिकिशी ने साथ में एक शर्त की बात करते हुए कहा,

"क्या मैं इसके (वापसी) लिए इच्छुक हूं? जी हां, बिल्कुल। यह दोनों पार्टियों के लिए काम करना चाहिए। मैं जीवन के उस पड़ाव में हूं, जहां मेरे लिए यह सिर्फ रेसलिंग से काफी ज्यादा है। मैं वहां पर रहा हूं और इसको 30 सालों तक लगभग किया है। मैंने अपने जीवन को प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री के लिए डेडिकेट कर दिया जहां हम रोड पर ही रहते थे और मैं वह करता था जो मुझे वहां जाकर करना होता था। मैं सच में नहीं जानता कि द ब्लडलाइन का हिस्सा बनने पर अगर यह स्थिति बनती है कि जहां पर मुझे रोड पर ज्यादा रहना होगा, तो मैं इसके लिए इंटरेस्टेड हूं या नहीं।"
youtube-cover

WWE दिग्गज रिकिशी ने टेलीविजन पर नजर आने की अटकलों पर रखे विचार

रिकिशी ने इसी बातचीत में बताया कि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद है। उन्होंने इसी दौरान टेलीविजन पर किसी दिन नजर आने की अटकलों पर अपने विचार रखते हुए कहा,

"आप अपनी उंगलियां क्रॉस करके रखें। आप नहीं जानते कि मैं कब नजर आ जाऊं। आप नहीं जानते।"

द ब्लडलाइन ने पिछले SmackDown एपिसोड के अंतिम पलों में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन पर हमला किया था। इस हमले से पहले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने ब्लडलाइन के लीडर सोलो सिकोआ के साथ SummerSlam 2024 में उनकी चैंपियनशिप के लिए एक मैच की बात की थी। इसके बाद द ब्लडलाइन ने दोनों दिग्गजों को बुरी तरह से अटैक था और रैंडी को तो अनाउंसर डेस्क पर पटक दिया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications