"मैं The Rock के साथ रिंग में आना चाहता हूं" - रियल लाइफ Bloodline मेंबर ने WWE दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ने की जताई इच्छा, हराने का भी ठोका दावा

WWE दिग्गज के साथ लड़ने की जताई इच्छा
WWE दिग्गज के साथ लड़ने की जताई इच्छा

WWE Legend The Rock Got Challenged: पूर्व WWE सुपरस्टार और दिवंगत रेसलर उमागा (Umaga) के बेटे ज़िला फाटू (Zilla Fatu) ने द रॉक (The Rock) के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर करके सभी को चौंका दिया है। यह बात उन्होंने हाल में एक बातचीत के दौरान कही है।

Ad

MuscleManMalcolm के साथ बातचीत में ज़िला फाटू ने कहा कि वह द रॉक के साथ रिंग साझा करना चाहते हैं। उन्होंने इसके बाद यह भी कहा कि वह उनके खिलाफ लड़ना चाहते हैं। ज़िला फाटू ने साथ ही यह दावा भी किया कि अगर ऐसा होता है, तो वह रॉक को हरा देंगे। उन्होंने कहा,

"जी हां, मैं उनके साथ रिंग साझा करना चाहता हूं। यह मायने नहीं रखता कि मैं उनके साथ हूं या उनके खिलाफ हूं। यह ऐतिहासिक होगा। ऐसे कितने लोग हैं, जो यह कह सकते हैं? द रॉक के साथ यह खास होगा। मैं जीत जाऊंगा। जी हां, मैं जीत जाऊंगा। [क्या आप वाकई में उनको हरा पाएंगे] हां, बिल्कुल हां।"
Ad

ज़िला फाटू ने WWE सुपरस्टार रोमन रेंस पर भी कसा तंज

ज़िला फाटू ने एक सोशल मीडिया चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि वह WWE सुपरस्टार रोमन रेंस की तरह बनना चाहते हैं। अब उन्होंने इस धारणा को बदलते हुए MuscleManMalcolm के साथ बातचीत में रोमन रेंस पर तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि रोमन रेंस हेड ऑफ द टेबल कैसे हो सकते हैं, जबकि सभी राउंड टेबल पर बैठते हैं। इसके साथ ही उन्होंने माना कि इस तरह से हम एक बराबर हैं। उन्होंने रोमन को क्रेजी बताते हुए उनकी तुलना स्कूल के बच्चे से की और कहा,

"वह (रोमन रेंस) स्कूल के उस बच्चे की तरह हैं, जो कि क्रेजी होते हैं। वह बच्चा जो कि स्कूल की टेबल के ऊपर चढ़ जाता है और चीखने लगता है। जी हां, वह उसकी ही तरह हैं। हम यहां हैं और उन्हें देखकर कह रहे हैं कि ठीक है, ठीक है, आप इंतजार करें, जबतक की हमारा समय नहीं आता है। हम सब वही हैं, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से यह मानता हूं कि मैं प्रमुख हूं।"

जैकब फाटू तो पहले से ही WWE का हिस्सा हैं और अब यह देखना होगा कि कब ज़िला फाटू भी कंपनी का हिस्सा बनते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications