#1 स्टिंग और अंडरटेकर
Ad
द अंडरटेकर: मार्क कैलावे
WWE में लेजेंड का मतलब है अंडरटेकर। अगर हम कहे की अंडरटेकर का असली नाम मार्क कैलावे है तो भी सभी उन्हें अंडरटेकर ही बुलाएँगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उन्होंने अपने करियर से अपने किरदार को यादगार बना दिया है।
स्टिंग: स्टीव बोर्डेन सीनियर
स्टिंग ने देर से WWE में डेब्यू की लेकिन जब डेब्यू की तो शानदार डेब्यू की। अगर वें अपने असली नाम से रेसलिंग करते तो शायद उनके इतने चाहनेवाले नहीं होते। किरादर से करियर कैसे बदलता है उसका एक अच्छा उदाहरण है स्टिंग। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor