इस बार के मनी इन द बैंक पे पर व्यू में कई ऐसी घटनाएँ हुई जो लोग काफी समय तक याद रखेंगे। सबसे बड़ी चीज़ है डीन एम्ब्रोज़ का चैम्पियन बनना। उन्होने उस समय ये काम किया जब उनसे कोई ये उम्मीद भी नहीं कर रहा था। लेकिन इसके अलावा भी एक स्टोरी लोगों को काफी शॉक देने वाली थी, और वो था नटालिया का हील बनना। नटालिया ने मनी इन द बैंक में बैकी लिंच की पिटाई करके दिखा दिया, की वो आगे विलन बनने वाली हैं। ऐसा कहा जा रहा है की पहले बैकी लिंच को हील बनना था, पर अंतिम समय पर इस स्टोरी को बदला गया, और नटालिया को हील में तब्दील कर दिया गया। अभी तक इस बात का पता नहीं चला की अंतिम समय पर WWE ने अपने प्लैन्स क्यों बदले हैं, पर कहा जा रहा है की आने वाले समय में WWE बैकी को फेस के रूप में ही रखना चाहती है। रॉ और स्मैकडाउन के अलग होने पर बैकी को शायद स्मैकडाउन में रखा जाएगा, और वहाँ वो पॉज़िटिव भूमिका में ही रहेंगी। दूसरी ओर विंस मैकमैहन भी अभी बैकी के रोल में बदलाव के पक्ष में नहीं हैं।