स्मैकडाउन का हाल ही में किया गया अर्जेंटीना का टूर कई सारे आश्चर्यजनक अनुपस्थितियों से भरा रहा। एजे स्टाइल्स को घर भेज दिया गया था और बताया गया था कि वो स्वस्थ नहीं थे। लेकिन यह हो सकता है कि फिनोमिनल वन TLC में फिन बैलर का सामना करेंगे। लेकिन पर्सनल कारणों की वजह से केविन ओवंस का जाना कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या उन्होंने एक नेविल को खींचकर चले गए हैं जहां लोग यह सोच रहे थे कि शायद वो भी बीमार हैं। केविन ओवंस डेडिकेटिड WWE सुपरस्टार हैं और इससे भी बड़े फैमिली मैन हैं। उनके जीवन में उनकी फैमिली सबसे फर्स्ट है और वो उनके साथ रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं भले ही वो उनसे कितनी भी दूर क्यों ना रहें। WWE का स्मैकडाउन लाइव ब्रांड अर्जेंटीना की सड़कों पर था जब केविन ओवेंस टूर से अलग होकर घर भेज दिए गए थे। WWE ने उस इवेंट के संबंध में एक अनाउंसमेंट की है जिसके मुताबिक: 'केविन ओवंस नें आज बुएनस एयर्स को आज छोड़ा है और साथ ही अर्जेंटीना और चिली में बचे हुए इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि ओवंस ने बुएनस एयर्स के लिए थर्सडे नाइट के लाइव इवेंट में लूना पार्क में परफार्म किया था और वो बाकी बचे इवेंट को छोड़कर चले गए हैं।" हमारे सूत्रों ने कंफर्म किया है कि वो घर तो गए हैं लेकिन वो बीमार नहीं है। WWE और केविन के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है। केविन अब भी WWE के लिए 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध हैं। केविन अभी भी WWE के साथ है और वो महानतम सुपरस्टार्स बनने की राह में है। उनके पास अभी कुछ समस्याएं हैं जिनसे वो निपट रहे हैं। हम यह आशा कर सकते हैं कि हम उन्हें अगले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर उनके बेस्ट फ्रेंड सैमी जेन के साथ देख सकते हैं। लेखक-आरोन वार्बल, अनुवादक-नीरज पाण्डेय