John Cena: WWE रिंग में जॉन सीना (John Cena) की पोशाक हमेशा चर्चा में रहती है। अब वो हॉलीवुड में भी अपनी पोशाक को लेकर चर्चा में आ गए है। हाल ही में उनकी एक तस्वीर बहुत वायरल हुई। इस तस्वीर में सीना ने स्कर्ट और हील्स पहनकर सभी को चौंका दिया। अब रिपोर्ट में सामने आ गया है कि इस पिक्चर के पीछे का राज क्या है। जॉन सीना की इस तस्वीर के बहुत मीम्स भी बन रहे हैं। हालांकि हॉलीवुड में उनके रोल की हमेशा फैंस द्वारा तारीफ की जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सीना इस समय मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में Ricky Stanicky मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। इस सीरीज में तीन दोस्तों का कल्पित कैरेक्टर हैं। इस मूवी में जॉन सीना, जैक ऐफरॉन और जर्मेन फोलर मुख्य रोल में नज़र आ रहे हैं।Deadline की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार सीना ने Ricky Stanicky मूवी के तहत ये पोशाक पहनी है। इस मूवी के डायरेक्टर पीटर फॅरिली हैं और इसके राइटर जैफ बुशेल हैं। सीना का इस मूवी में कॉमेडी रोल भी है। इस वजह से ही स्कर्ट और हील्स पहने हुए वो दिख रहे हैं।𝙅ay@TOXlCATTRACTlONJOHN CENA SLAYING???1310199क्या WWE WrestleMania 39 में John Cena का मैच होगा?पिछले साल 30 दिसंबर को हुए SmackDown के अंतिम एपिसोड में जॉन सीना WWE रिंग में नज़र आए थे। उनका और केविन ओवेंस का मुकाबला सैमी ज़ेन और रोमन रेंस के साथ हुआ था। इस मैच में सीना और केविन ने जीत हासिल की थी। रिपोर्ट के अनुसार सीना की मूवी की शूटिंग मार्च मिड में खत्म हो जाएगी। इस लिहाज से कहा जा रहा है कि WrestleMania 39 में उनका मुकाबला होगा। जॉन सीना का मुकाबला WrestleMania में इस बार ऑस्टिन थ्योरी के साथ हो सकता है। थ्योरी इस मैच को कई बार टीज कर चुके हैं। वो इस समय यूएस चैंपियन हैं। कुछ रिपोर्ट्स में इस मुकाबले में बारे में कहा गया है। सीना आएंगे तो फिर कंपनी को फायदा होगा। बिजनेस के लिहाज से भी ये अच्छा रहेगा।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCJohn Cena vs Theory at Wrestlemania 39? 4243286John Cena vs Theory at Wrestlemania 39? 👀 https://t.co/JyVJy2H9WiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।