अगर आपको NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया याद हो तो वहां FCW और NXT के डेरिक बैटमैन आए थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं EC3 की जिन्होंने WWE के साथ साइन कर लिया है। हालांकि अब ये कोई खबर नहीं है, लेकिन बड़ी बात जो सबके बीच आ रही है वो रिंग साइड न्यूज़ के द्वारा दी गई अपडेट। इसके मुताबिक EC3 ने इम्पैक्ट रैसलिंग छोड़ने के अपने फैसले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्हें ऑन स्क्रीन डिक्सी कार्टर का नेफ्यू बताया गया। उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में 2 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और 1 बार ग्रैंड चैंपियन भी रहे। वो इम्पैक्ट की ऑर्लैंडो टेपिंग्स का हिस्सा थे और साथ ही उनके साप्ताहिक कंटेंट का भी। EC3 का नाम अब बॉबी लैशले, जेम्स स्टॉर्म, लौरेल वैन नेस और जेरेमी बोरेश के साथ आ जाता है जिन्होंने कुछ ही दिनों में कम्पनी को छोड़ दिया। आखिरकार EC3 ने इम्पैक्ट रैसलिंग क्यों छोड़ी? खुद उनके शब्दों में: "मेरे इम्पैक्ट छोड़ने के निर्णय में उनके बिज़नेस और फायनांसेज़ से कुछ भी लेना-देना नहीं था। मैं खुद को चैलेंज करना चाहता था। इम्पैक्ट के कॉन्ट्रैक्ट में अभी भी 6 महीने बचे थे। मेरे लिए काफी अच्छे पैसे और टैलेंट फ़्रेंडली कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ना आसान नहीं था, खासकर जब एंथम ने मुझे काफी रेस्पेक्ट से ट्रीट किया, चाहे वो बिज़नेस हो या व्यक्तिगत।" ऐसा लग रहा है कि EC3 को ये लग रहा था कि उनका इम्पैक्ट करियर बंद होने वाला था और इसलिए वो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आ गए। ये देखना दिलस्चप होगा कि EC 3 कब NXT का हिस्सा होंगे। यहां ये देखना ज़रूरी है कि क्या उनके नाम में NXT शो के दौरान किया गया विच्छेद रहेगा? हमारेअनुमान में EC3 इम्पैक्ट रैसलिंग की जान थे। वो एक सॉलिड वर्कर थे और उनके प्रोमो स्किल्स उनके इम्पैक्ट रैसलिंग वाले रन में काफी अच्छे थे। उम्मीद करते हैं कि उन्हें उनका क्रेडिट NXT में मिले। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला